सफेद-झूठ/saphed-jhooth

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

सफेद-झूठ  : पुं० [हिं०] ऐसा झूठ जो ऊपर से देखने पर ही साफ झूठ जान पड़ता हो, और वस्तुस्थिति के स्पष्ट विपरीत हो। विशेष—हिंदी में वह पद अँगरेजी के व्हाइट लाई के अनुकरण पर बना है, इसका आशय बिलकुल उलटा किया जाने लगा है। वस्तुतः अँगरेजी में व्हाइट लाई ऐसे झूठ को कहते हैं, जो केवल औपचारिक रूप में प्रायः बोला जाता है जिसमें किसी के अनिष्ट या छल-कपट का कुछ भी उद्देश्य नहीं होता।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ