ठप्पा/thappa

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

ठप्पा  : पुं० [ठप से अनु] १. धातु, लकड़ी आदि का वह टुकड़ा जिस पर चित्र, चिन्ह आदि खुदे रहते हैं और जिससे कपडों आदि पर रंग या स्याही की सहायता से छाप लगाई जाती है। जैसे–कपड़े छापने या सिक्के बनाने का ठप्पा। २. उक्त उपकरण से लगी या लगाई हुई छाप। ३. एक प्रकार का चौड़ा नकाशीदार गोटा जो ठप्पे से दबाकर बनाया जाता है ४. वह साँचा जिससे उक्त प्रकार के उभारदार बेल-बूटे बनाये जाते हैं।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ