घसीटना/ghaseetana

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

घसीटना  : स० [सं० घृष्ट, प्रा० घिस्ट+ना(प्रत्यय)] १. जमीन पर पड़ी या खडी हुई वस्तु, व्यक्ति आदि को इस प्रकार खींचकर आगे ले चलना कि वह जमीन पर गिरता पड़ता तथा जमीन से रगड़ खाता हुआ खींचने वाले के पीछे खिंचता चला जाय। २. लाक्षणिक अर्थ में, किसी व्यक्ति को बलपूर्वक किसी कार्य या व्यापार में शामिल करना या फँसाना। जैसे– हमें आप ही तो यहाँ घसीट लाये थे। ३. बहुत जल्दी-जल्दी तथा अस्पष्ट लिखावट लिखना।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ