सूँघा/soongha

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

सूँघा  : पुं० [हिं० सूँघना] १. वह जो केवल सूँघकर यह जान लेता हो कि अमुक पदार्थ या व्यक्ति किधर गया है; अथवा किसी स्थान पर अमुक पदार्थ है या नहीं ? विशेष–प्राचीन तथा मध्य युग में कुछ लोग ऐसे होते थे जो केवल सूँघकर यह बतला देंते थे कि चीजें चुराकर चोर कहाँ या किधर गये हैं, अथवा अमुक जमीन के नीचे पानी या खजाना है कि नही। २. सूँघकर शिकार तक पहँचनेवाला कुत्ता। ३. जासूस। भेदिया।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ