सफा-चट/sapha-chat

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

सफा-चट  : वि० [अ०+हि०] १. (तल) जो ऊपर से पूरी तरह से साफ कर दिया गया हो। जिसके ऊपर कुछ भी जमा या लगा न रहने दिया गया हो। जैसे—सफाचट खोपड़ी, सपाचट दाढ़ी। २. तस जिस पर कुछ भी जमा या लगा न रह गया हो। जो बिलकुल चिकना हो। जैसे—सफाचट मैदान। ३. बिलकुल साफ और स्वच्छ। जैसे—सफाचट दीवार। ४. जिसका कुछ भी अंश या चिन्ह बाकी न रहने दिया गया हो। जैसे—जो कुछ उसने पाया वह सब सफाचट कर गया।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ