रग-पट्ठा/rag-pattha

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

रग-पट्ठा  : पुं० [फा० रग+पिं० पट्ठा] १. शरीर के भीतरी भिन्न-भिन्न अंग, मुख्यतः रगें और मांस-पेशियाँ। २. किसी विषय की भीतरी और सूक्ष्म बातें। मुहावरा—(किसी के) रग पट्ठे से परिचित या वाकिफ होना=किसी के रंग-ढंग, शक्ति, स्वभाव आदि से परिचित होना। खूब पहचानना।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ