नींबू-निचोड़/neemboo-nichod

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

नींबू-निचोड़  : वि० [हिं० नींबू+निचोड़ना] १.(व्यक्ति) जो किसी का सारा तत्त्व उसी प्रकार निकाल लेता हो जिस प्रकार नींबू का रस निकाला जाता है। २. (व्यक्ति) जो थोड़ा सा परिश्रम या सहायता करके उसी प्रकार यथेष्ठ लाभ उठाता हो जिस प्रकार कोई व्यक्ति किसी तरकारी या दाल में अपनी तरफ से नींबू का थोड़ा सा रस डालकर उसमें साझेदार बन बैठता है।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ