चिढ़ाना/chidhaana

शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

चिढ़ाना  : सं० [हिं० चिढ़ना] १. जान-बूझकर कोई ऐसा काम करना या बात कहना जिससे कोई चिढ़ और नाराज हो। अप्रसन्न और खिन्न करना। खिझाना। जैसे–तुम तो मेरा नाम लेकर उन्हें और भी चिढ़ाते हो। २. किसी को अप्रसन्न या खिन्न करने के लिए उसी की तरह की कोई चेष्टा करना या मुद्रा बनाना। नकल उतारना। मुहावरा–(किसी का) मुँह चिढ़ाना उपहास करने के लिए उपेक्षापूर्वक किसी के बोलने, हँसने आदि अथवा मुख की आकृति का विद्रूपित अनुकरण करना बहुत बिगाड़कर वैसा ही मुँह बनाना जैसा किसी दूसरे का हो। जैसे–रास्ते में लड़के बुढिया को मुँह चिढ़ाते थे। ३. किसी का उपहास करके उसे अप्रसन्न और खिन्न करने के लिए बार-बार कोई काम करना या बात कहना। जैसे–अब तो घर के लड़के भी उन्हें चिढा़ने लगे हैं।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ