Middleware - Hindi book by - Editorial - मिडिलवेयर - सम्पादकीय

मिडिलवेयर >> मिडिलवेयर

मिडिलवेयर

सम्पादकीय

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :0
मुखपृष्ठ :
पुस्तक क्रमांक : 8
आईएसबीएन :

Like this Hindi book 0

वेब सर्वर और डाटाबेस के बीच मध्यस्थता का काम करने वाले प्रोग्राम को मिडलवेयर कहते हैं

साधारण तौर पर छोटी वेबसाइटों में एक सर्वर ही वेब और डाटाबेस सर्वर दोनों का काम करता है। परंतु यदि किसी वेबसाइट के प्रयोगकर्ता लाखों में हों, तब डाटाबेस और वेब सर्विशेष दोनों एक ही सर्वर पर चलाना संभव नहीं होता है, क्योंकि इस अवस्था में अधिक काम पड़ जाने के कारण वेब और डाटाबेस दोनों की गति धीमी पड़ जाती है और प्रयोगकर्ताओं को वेब पेज धीरे-धीरे देखने को मिलते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए सबसे पहले तो इंजीनियर लोग वेब सर्वर और डाटाबेस सर्वर अलग-अलग कम्प्यूटरों पर चलाने लगते हैं, जब इससे भी काम नहीं चल पाता है तो वे एक बिचौलिए सर्वर को वेब और डाटाबेस सर्वर के बीच में लगाते हैं ताकि वेब सर्व र द्वारा माँगी जाने वाली जानकारी को देने यदि डाटाबेस सर्वर को अधिक देर लगे तो उस समय में उन प्रश्नों को मिडिलवेयर सर्वर अपने पास बफर में सुरक्षित रखे और जैसे ही डाटाबेस सर्वर को समय मिले तब उन प्रश्नों की जानकारी को डाटाबेस सर्वर से माँग सके।

प्रथम पृष्ठ

लोगों की राय

No reviews for this book