ऐप्लीकेशन >> ऐप्लीकेशन ऐप्लीकेशनसम्पादकीय
|
0 |
एक विशेष उद्देश्य को पूरा करने के लिए बनाए गये कम्प्यूटर प्रोग्रामों को एप्लीकेशन कहते हैं
कम्प्यूटर उद्योग के आरंभ काल में कम्प्यूटरों से अपना काम करवाने के लिए एक बड़े काम को छोटे-छोटे टुकड़ों में करवाना पड़ता था। समय के साथ इन छोटे-छोटे प्रोग्रामों की संख्या बढ़ती गई, धीरे-धीरे बड़ी कम्पनियों ने बहुत सारे प्रोग्रामरों को एक साथ काम पर लगवाकर किसी कार्य विशेष को पूरा करने के लिए इन प्रोग्रामों के पैकेज बनाने शुरु किए। इन पैकेज को सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन पैकेज कहते थे। उदाहरण के लिए पीपुलसॉफ्ट एक विशेष प्रकार का एप्लीकेशन जो कि मानव संसाधन विभाग के सभी कार्यों में सहायता करता है।
|